दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिश्ते को लेकर काफी बातें होती रही हैं। पिछले साल हरभजन ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया था, जब उन्होंने कहा था कि उनकी धोनी से पिछले 10 सालों से कोई बात नहीं हुई। उन्होंने इसकी वजह तो नहीं बताई, लेकिन उनका इशारा कहीं न कहीं दोनों के बीच दरार की ओर था।
लेकिन अब इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी और हरभजन एक इवेंट में साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि धोनी और हरभजन एक साथ बैठने आते हैं, और धोनी खुद हरभजन के लिए कुर्सी खींचते हैं। इस दौरान हरभजन थोड़ा अजीब रिएक्शन देते हैं। फैंस ने इस वीडियो को देखकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने हरभजन को उनके पुराने बयान को लेकर ट्रोल किया, तो कुछ ने इसे सामान्य मुलाकात माना।
Harbhajan mdc does indirect sly on Dhoni on social media and podcasts. Even said he didn39;t spoke with Dhoni for 10 years and here behaving like a good friend. Dhoni needs to be aware of these snakes mann pic.twitter.com/0OUvRf3ALq
— (Itzshreyas07) February 14, 2025
Dhoni se meri 10 Sal se bat nhi hui just dekhi ‘em reel Jisme Harbhajan khud Dhoni se bat kr rha hai sachme sanp hai ye
— $B7(sbhaiyat7) February 15, 2025
हरभजन बोले- धोनी से 10 साल से कोई बात नहीं हुई