Advertisement

जर्नलिस्ट से भिड़े हरभजन सिंह, पूछ लिया- तुम्हें कैसे पता और कौन है वो ऑफिशियल ?

सोशल मीडिया पर अक्सर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को काफी एक्टिव देखा जाता है और अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हुए एक पत्रकार पर सवाल उठा दिया। भज्जी और पत्रकार के बीच

Advertisement
Cricket Image for जर्नलिस्ट से भिड़े हरभजन सिंह, पूछ लिया- तुम्हें कैसे पता और कौन है वो ऑफिशियल ?
Cricket Image for जर्नलिस्ट से भिड़े हरभजन सिंह, पूछ लिया- तुम्हें कैसे पता और कौन है वो ऑफिशियल ? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 26, 2022 • 10:32 PM

सोशल मीडिया पर अक्सर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को काफी एक्टिव देखा जाता है और अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हुए एक पत्रकार पर सवाल उठा दिया। भज्जी और पत्रकार के बीच काफी बहस देखने को मिली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 26, 2022 • 10:32 PM

इस जर्नलिस्ट ने अपने ट्विटर पर दावा किया कि बीसीसीआई का एक अधिकारी चयन समिति की बैठकों का हिस्सा बन रहा है, जबकि वो जानता था कि उसे दूर रहना चाहिए था। इस जर्नलिस्ट के ट्वीट पर भज्जी ने भी कमेंट किया और पूछा कि तुम्हें कैसे पता और कौन है वो ऑफिशियल।

Trending

जर्नलिस्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, "काफी समय तक, बीसीसीआई का एक अधिकारी खुद को चयन समिति की बैठकों में आमंत्रित करता रहा है, जबकि वो जानता था कि उसे दूर रहना चाहिए था। कप्तान और कोच असहाय थे, वो कुछ नहीं कर सके। उनका वहां रहने का कोई मतलब नहीं था। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह के उदाहरण दोहराए नहीं जाएंगे।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

ये बातचीत भज्जी के ट्वीट पर ही खत्म नहीं हुई। भज्जी का ट्वीट देखने के बाद जर्नलिस्ट ने भज्जी के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए कहा, “अच्छा सवाल। आपको इसे विराट [कोहली], रवि [शास्त्री], बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के सामने भी रखना होगा। मुझे यकीन है कि उनमें से कुछ लोगों को इस पर रिएक्ट करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। और जब वो जवाब देते हैं, तो कृपया उसे सबके सामने रखें। यदि ये प्रश्न (प्रश्न) अधिक नियमित रूप से पूछे जाते तो भारतीय क्रिकेट कहीं बेहतर स्थिति में होता। आप विराट और रवि से शुरुआत कर सकते हैं।"

Advertisement

Advertisement