सोशल मीडिया पर अक्सर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को काफी एक्टिव देखा जाता है और अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हुए एक पत्रकार पर सवाल उठा दिया। भज्जी और पत्रकार के बीच काफी बहस देखने को मिली।
इस जर्नलिस्ट ने अपने ट्विटर पर दावा किया कि बीसीसीआई का एक अधिकारी चयन समिति की बैठकों का हिस्सा बन रहा है, जबकि वो जानता था कि उसे दूर रहना चाहिए था। इस जर्नलिस्ट के ट्वीट पर भज्जी ने भी कमेंट किया और पूछा कि तुम्हें कैसे पता और कौन है वो ऑफिशियल।
जर्नलिस्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, "काफी समय तक, बीसीसीआई का एक अधिकारी खुद को चयन समिति की बैठकों में आमंत्रित करता रहा है, जबकि वो जानता था कि उसे दूर रहना चाहिए था। कप्तान और कोच असहाय थे, वो कुछ नहीं कर सके। उनका वहां रहने का कोई मतलब नहीं था। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह के उदाहरण दोहराए नहीं जाएंगे।"