आईपीएल 2022 का 19वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है लेकिन इस मैच से पहले रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट बन चुके हरभजन सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है जो महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हरभजन सिंह धोनी को लेकर कहते हैं, 'जब ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीतती है तो हैडिंग आती है कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता लेकिन जब भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो हैडिंग आती है कि महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप जिता दिया, तो बाकी 10 वहां लस्सी पीने गए थे। बाकी 10 ने क्या किया। गौतम गंभीर ने कह दिया था। ये टीम गेम है और अगर आपके 11 खिलाड़ी खेल रहे हैं तो उनमें से अगर 7-8 अच्छा खेलेंगे तो आपकी टीम आगे जाएगी।'
सोशल मीडिया पर भज्जी का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि, भज्जी ने ये बात किस तर्क को साबित करने के लिए कही ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। ऐसे में धोनी फैंस अगर भज्जी पर भड़ास निकालते हैं तो हमें कोई हैरान नहीं होनी चाहिए।
— Bleh (@rishabh2209420) April 10, 2022