भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले दोनों टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं लेकिन भारतीय टीम अभी भी अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर दुविधा में है। हालांकि, इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक बड़ा फैसला लेने की सलाह दी है।
भज्जी ने भारत के उप-कप्तान केएल राहुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से बाहर कर दिया है। भज्जी का मानना है कि श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना चाहिए। इसके साथ ही भज्जी ये भी चाहते हैं कि फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करें ऐसे में भज्जी ने उप कप्तान राहुल को बाहर बिठाने की सलाह दी है।
एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान हरभजन ने कहा, “यदि आप किसी को नंबर 5 पर खेलने का मौका देना चाहते हैं, तो सूर्यकुमार यादव से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। अगर कोई स्पिन को बेहतर तरीके से खेलता है तो वो सूर्या है। उसके पास स्वीप शॉट है और स्पिनरों के खिलाफ अच्छे से कदमों का इस्तेमाल भी करता है। सूर्या जब रणजी में खेलता है तो वो मध्य क्रम में खेलता है। उसे उसके स्थान पर मौका दिया जाना चाहिए।"