ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट विकेटों की झड़ी में बदल गया है और सिर्फ दो दिन के खेल को देखकर ही क्रिकेट जगत स्तब्ध हो गया है क्योंकि सिर्फ़ दो दिनों में 27 विकेट गिर गए। जिस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद थी, वो पिच बल्लेबाजों के लिए एक बुरे सपने से कम नहीं रही है और अब ऐसा लग रहा है कि ये टेस्ट ढाई से तीन दिन में ही खत्म हो जाएगा।
साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी में 159 रन पर आउट हो गया था। इसके बाद भारतीय टीम भी पहली पारी में बड़ी लीड लेने में नाकाम रही औऱ 189 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद दूसरे दिन दूसरी पारी में स्टंप्स तक, साउथ अफ्रीकी टीम 93/7 पर फिर से लड़खड़ा रही थी और इस समय उनके पास सिर्फ 63 रनों की बढ़त है। ईडन गार्डन्स की पिच को देखकर कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस इस पिच की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, जो कभी पीछे नहीं हटते, ने एक्स पर इसे "कोलकाता की ख़राब पिच" कहा। वॉन के अलावा हरभजन सिंह और इरफान पठान ने भी इस पिच पर सवाल उठाए। भज्जी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "टेस्ट क्रिकेट भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरे दिन का खेल लगभग खत्म होते होते ये मैच भी खत्म हो चुका है। टेस्ट क्रिकेट का कैसा मज़ाक है।"
Test cricket india vs South Africa the game almost over on 2nd day isn’t finished yet . What a mockery of test cricket #RIPTESTCRICKET
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 15, 2025
Awful pitch in Kolkata … #INDvSA
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 15, 2025
The pitch at the Eden
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 15, 2025