Harbhajan Singh Named One Of Eight Ambassadors For ICC Champions Trophy 2017 ()
दुबई, 12 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हभरजन सिंह को आगामी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी एंबेसडर घोषित किया। आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आठ एंबेसडर चुने हैं, जिनमें हरभजन भी शामिल हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन में 50 दिनों का समय शेष रह गया है।
इस टूर्नामेंट का आयोजन 1-18 जून के बीच इंग्लैंड और वेल्स में होगा। हरभजन के अलावा टूर्नामेंट के अन्य एंबेसडरों में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश के हबीबुल बशर, इंग्लैंड के इयान बेल, न्यूजीलैंज के शेन बॉण्ड, आस्ट्रेलिया के माइक हसी, श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ शामिल हैं।