Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरभजन सिंह ने चुनी अपनी ऑलटाइम T20 इलेवन, विराट कोहली को किया बाहर

भारतीय क्रिकेटर हरभजन हिंस ने अपनी ऑलटाइम टी-20 XI चुनी है, जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के चार, भारत के तीन और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है। उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 07, 2021 • 10:54 AM
Harbhajan Singh names his all-time T20 XI, no place for virat kohli
Harbhajan Singh names his all-time T20 XI, no place for virat kohli (Image Source: BCCI)
Advertisement

भारतीय क्रिकेटर हरभजन हिंस ने अपनी ऑलटाइम टी-20 XI चुनी है, जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के चार, भारत के तीन और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है। उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान एमएस धोनी को चुना है। हालांकि भज्जी ने अपनी टीम में विराट कोहली को जगह नहीं दी है, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।

स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में चुनी गई अपनी इस टीम में हरभजन ने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और क्रिस गेल को चुना है।

Trending


नंबर 3 पर जोस बटलर को जगह दी है। हरभजन ने कहा, “ बटलर बहुत भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और एक बार सेट होने के बाद खेल को कंट्रोल कर सकते हैं।

इसके बाद नंबर 4 पर ऑलराउंडर शेन वॉटसन को रखते हुए हरभजन ने कहा, “ बतौर ऑलराउंडर, वॉटसन ने अपनी बल्लेबाजी की काबिलियत और साथ ही साथ गेंदबाजी से कई मैच जिताए हैं।”

नंबर 5 पर एबी डी विलियर्स और नंबर 6 पर धोनी, जो कप्तानी के साथ विकेटकीपर की भूमिका में भी रहेंगे। अगले दो स्थान के लिए ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड औऱ ड्वेन ब्रावो को चुना है।  

गेंदबाजी में मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण के साथ लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है।

हरभजन सिंह ऑलटाइम टी-20 इलेवन

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

रोहित शर्मा, क्रिस गेल, जोस बटलर, शेन वॉटसन, एबी डी विलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान),ड्वेन ब्रावो,कीरोन पोलार्ड,सुनील नारायण, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement