Harbhajan Singh names his all-time T20 XI, no place for virat kohli (Image Source: BCCI)
भारतीय क्रिकेटर हरभजन हिंस ने अपनी ऑलटाइम टी-20 XI चुनी है, जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के चार, भारत के तीन और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है। उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान एमएस धोनी को चुना है। हालांकि भज्जी ने अपनी टीम में विराट कोहली को जगह नहीं दी है, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में चुनी गई अपनी इस टीम में हरभजन ने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और क्रिस गेल को चुना है।
नंबर 3 पर जोस बटलर को जगह दी है। हरभजन ने कहा, “ बटलर बहुत भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और एक बार सेट होने के बाद खेल को कंट्रोल कर सकते हैं।