पाकिस्तानी की मेजबानी में 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है जो कि पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 को मद्देनजर रखते हुए एशिया कप सभी एशियाई देशों के लिए तैयारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, लेकिन इसी बीच अब तक भारतीय चयनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट के लिए इंडियन स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।
इंडियन क्रिकेट फैंस यह जानना चाहते हैं कि एशिया कप 2023 में इंडियन कॉम्बिनेशन कैसा रहेगा और युवा खिलाड़ी या जो खिलाड़ी फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं क्या उन्हें चयनकर्ता एशिया कप के लिए चुनेंगे? यह सवाल चर्चा का केंद्र बना हुआ है और फिलहाल एक्सपर्ट्स इस पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी एशिया कप के लिए अपनी पसंदीदा इंडियन स्क्वाड का चयन कर लिया है। हरभजन सिंह ने कुछ चौकाने वाले नाम टीम में शामिल किये हैं जिनमें से एक केएल राहुल भी हैं।
दरअसल, केएल राहुल बीते लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। आईपीएल के दौरान वह चोटिल हो गए थे जिसके बाद से ही उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है। फिलहाल वह एनसीए की निगरानी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और उनसे जुड़ी अच्छी खबर भी मिली है। ऐसे में हरभनज सिंह ने केएल राहुल को भी एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।