हरभजन सिंह ने Asia Cup के लिए चुनी इंडियन टीम, ये कहकर केएल राहुल को किया स्क्वाड में शामिल
हरभजन सिंह ने आगामी एशिया कप के लिए इंडियन स्क्वाड का चुनाव किया है। उन्होंने 15वें खिलाड़ी के तौर पर केएल राहुल को चुना है।
पाकिस्तानी की मेजबानी में 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है जो कि पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 को मद्देनजर रखते हुए एशिया कप सभी एशियाई देशों के लिए तैयारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, लेकिन इसी बीच अब तक भारतीय चयनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट के लिए इंडियन स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।
इंडियन क्रिकेट फैंस यह जानना चाहते हैं कि एशिया कप 2023 में इंडियन कॉम्बिनेशन कैसा रहेगा और युवा खिलाड़ी या जो खिलाड़ी फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं क्या उन्हें चयनकर्ता एशिया कप के लिए चुनेंगे? यह सवाल चर्चा का केंद्र बना हुआ है और फिलहाल एक्सपर्ट्स इस पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी एशिया कप के लिए अपनी पसंदीदा इंडियन स्क्वाड का चयन कर लिया है। हरभजन सिंह ने कुछ चौकाने वाले नाम टीम में शामिल किये हैं जिनमें से एक केएल राहुल भी हैं।
Trending
दरअसल, केएल राहुल बीते लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। आईपीएल के दौरान वह चोटिल हो गए थे जिसके बाद से ही उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है। फिलहाल वह एनसीए की निगरानी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और उनसे जुड़ी अच्छी खबर भी मिली है। ऐसे में हरभनज सिंह ने केएल राहुल को भी एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।
उन्होंने केएल राहुल का चुनाव करते हुए कहा, 'मेरे 15वें खिलाड़ी केएल राहुल होंगे। मुझे पता है आप कहेंगे कि उन्होंने लंबे समय से कोई क्रिकेट नहीं खेली है, लेकिन केएल राहुल अब फिट हैं। अगर हम उन्हें वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं तो मुझे यह लगता है कि यह सही समय है जब उन्हें वापस लाना चाहिए। उन्हें कब और कैसे खेलने का मौका मिलेगा यह तो तब ही पता चलेगा जब वह टीम में होंगे।'
बता दें कि केएल राहुल के अलावा हरभजन सिंह ने एशिया कप के लिए इंडियन स्क्वाड का चुनाव करते हुए तिलक वर्मा को भी चुना। गौरतलब है कि 20 वर्षीय तिलक वर्मा ने हाल ही में इंडियन टीम के लिए अपना डेब्यू किया। तिलक एक होनहार खिलाड़ी नजर आए हैं, लेकिन उनके पास इंटरनेशनल लेवल पर वनडे क्रिकेट खेलने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है।
एशिया कप के लिए हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई इंडियन टीम
Also Read: Cricket History
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, केएल राहुल