वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भज्जी ने चुनी भारतीय टीम, रोहित-कोहली को नहीं दी जगह
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी है। उन्होेंने अपनी इस टीम में 6 अनकैप खिलाड़ियों को शामिल किया है।
IND vs WI T20I Series: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती है। अगले महीने भारतीय टीम कैरेबियाई दौरे पर जा रही है। बीसीसीआई ने इस पूरे दौरे का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस पूरे दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे।
इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है लेकिन कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अभी से अपनी टीम चुननी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी है। उन्होंने अपनी इस टीम में 1-2 नहीं बल्कि पूरे 6 अनकैप खिलाड़ियों को चुना है। हालांकि, चयनकर्ता इतने अनकैप खिलाड़ियों को चुनेंगे या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।
Trending
वहीं, भज्जी की इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी जगह नहीं मिली है। जिन 6 अनकैप खिलाड़ियों को भज्जी ने चुना है उनमें रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। भज्जी ने इस टीम में रिंकू सिंह को फिनिशर के रूप में चुना है जबकि सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ तिलक वर्मा को मिडल ऑर्डर के लिए रखा है।
भज्जी की इस टी-20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। भज्जी ने अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आकाश मधवाल को तेज़ गेंदबाजों के रूप में चुना है। भज्जी ने जो टीम चुनी है शायद चयनकर्ता इस टीम के साथ ना जाएं लेकिन इतना तय है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस दौरे पर मौका जरूर दिया जाएगा। भज्जी द्वारा चुनी गई टी-20 टीम को आप नीचे देख सकते हैं।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए हरभजन सिंह की भारत टी20 टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आकाश मधवाल।