'नहीं, ईशान नहीं' पलट गए टर्बनेटर हरभजन सिंह; WTC Final से पहले अपनी ही प्लेइंग XI में कर दिया बदलाव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर काफी करीब से नजरे बनाए हुए हैं। हाल ही में हरभजन सिंह ने WTC फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन (भारतीय टीम) का चुनाव किया था। पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम में विकेटकीपर बैटर के तौर पर केएस भरत से ऊपर ईशान किशन को जगह दी थी, लेकिन अब हरभजन सिंह अपनी ही बातों से पलटते नजर आ रहे हैं।
जी हां, हरभजन सिंह कंफ्यूज दिखे हैं। पूर्व क्रिकेटर ने हाल फिलहाल में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड करके बयान दिया था कि भारतीय टीम को WTC फाइनल में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को जगह देनी चाहिए। हरभजन सिंह ने इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए क्योंकि ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, हरभजन सिंह ने किशन को गेम चेंजर तक कहा था। हालांकि अब हरभजन सिंह ने अपनी बातों से यू टर्न लिया है।
Trending
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक दर्शक के द्वारा ईशान किशन और केएस भरत पर किये गए सवाल का जवाब देकर केएस भरत को ईशान किशन से ऊपर टीम में जगह देने की बात कही। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि ईशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केएस भरत के आगे भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि केएस भरत लगातार खेलते आ रहे हैं। अगर वहां ऋद्धिमान साहा या केएल राहुल होते तो मैं उन्हें केएस भरत से पहले चुनता।'
.@harbhajan_singh takes into consideration the pitch & weather conditions in England as he shares his playing XI for! Thrilled to see if his predictions are apt?
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 5, 2023
Tune-in to #WTCFinalOnStar
June 7-11 | 2 PM onwards | Star Sports Network & Disney+ Hotstar.#BelieveInBlue pic.twitter.com/wlY4lgSqAd
Also Read: किस्से क्रिकेट के
गौरतलब है कि हरभजन सिंह का अपनी ही बातों से इस तरह यू टर्न लेना फैंस के लिए काफी शॉकिंग हैं। हरभजन सिंह की कंफ्यूजन से यह साफ है कि भारतीय टीम के लिए भी ईशान किशन और केएस भरत में से किसी एक का चुनाव करना काफी मुश्किल होने वाला है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि रोहित शर्मा विकेटकीपर के तौर पर किसे मौका देते हैं।