Harbhajan Singh ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'ये 5 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है Delhi Capitals'
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले भविष्यवाणी करते हुए उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम रिटेन कर सकती है।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले भविष्यवाणी करते हुए उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम रिटेन कर सकती है। हरभजन सिंह का कहना है अगर वो कैपिटल्स की मैनेजमेंट का हिस्सा होते तो वो ऋषभ पंत को जरूर रिटेन करते।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स अकाउंट से हरभजन सिंह का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो दिल्ली कैपिटल्स किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं इस पर अपना मत रखते नज़र आए। वो बोले, 'मैं अगर दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट का हिस्सा होता तो मैं ऋषभ पंत को जरूर रिटेन करता। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की पहली रिटेंशन होनी चाहिए।'
Trending
वो आगे बोल, 'अक्षर पटेल दूसरी रिटेंशन होनी चाहिए फिर ट्रिस्टन स्टब्स को रिटेन किया जाना चाहिए। चौथी रिटेंशन के रूप में मैं जेक फ्रेजर मैक्गर्क को देखता हूं। अगर दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां खिलाड़ी रिटेन करना है तो वो मिचेल मार्श हो सकते हैं। उसके अलावा मुझे लगता है कि कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जिन्हें वो रिटेन करना चाहेंगे। मेरा मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स चार से पांच खिलाड़ी रिटेन करेगी और बाकियों को पूल में से उठाएगी।'
From dynamic all-rounders to fierce big hitters, @harbhajan_singh has shared his list of 5 players that will be retained by Delhi Capital!
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 29, 2024
Watch #IPLRetentionsOnStar, LIVE on THU, 31 OCT, 4 PM! | #IPLOnStar pic.twitter.com/AqD8ePAjrW
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने ऋषभ पंत की कप्तानी में सीजन में 14 में से 7 मैच जीते थे और इतने ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वो पॉइंट्स टेबल पर छठे पायदान पर रहे थे। गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन से पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं हैं कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को रिटेन तो करना चाहती हैं, लेकिन वो उन्हें कैप्टेंसी देने के पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ बने रहते हैं या नहीं।