इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ के लिए तीन टीमें क्वालीफाई कर चुकी है। अब यहां से सिर्फ एक टीम (चौथी टीम) ही आगे बढ़ सकेंगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीम चौथे पायदान के लिए लड़ रही है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका मानना है कि यहां से अगर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो ऐसे में उन्हें ट्रॉफी जीतने से रोक पाना काफी मुश्किल होगा।
हरभजन सिंह ने कहा, "अगर MI आगे बढ़ता है, तो उन्हें रोकना असंभव होगा। प्लेऑफ़ में जाने के बाद, MI की ट्रॉफी जीतने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। मुंबई के पास सबसे अच्छी बल्लेबाजी है। अगर उनकी गेंदबाजी थोड़ी बेहतर हो जाती है, तो कोई भी MI से बेहतर नहीं है। इससे बेहतर कुछ भी नहीं होगा अगर एमआई और सीएसके इस सीजन के फाइनल में पहुंचें।'
इसी बीच हरभजन सिंह ने अपनी एक टेंशन की वजह भी साझा की। दरअसल, वह विराट कोहली और गौतम गंभीर के कारण थोड़ा चितिंत हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी हरभजन सिंह के काफी करीबी हैं, लेकिन पिछली बार जब यह दोनों खिलाड़ी मिले थे तब आपस में भिड़ गए थे। ऐसे में अब हरभजन सिंह को यह चिंता सता रही है कि अगर पहले एलिमिनेटर मैच में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला होता है तो ऐसे में एक बार फिर कहीं गंभीर और विराट के बीच कहा सुनी ना हो जाए।