Advertisement
Advertisement

'अपनी बकवास अपने पास रखो', माइकल वॉन पर जमकर भड़के भज्जी

भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड की हार के बाद माइकल वॉन ने पिच का रोना शुरू कर दिया जिसके बाद हरभजन सिंह ने वॉन को करारा जवाब दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 28, 2024 • 09:17 AM
'अपनी बकवास अपने पास रखो', माइकल वॉन पर जमकर भड़के भज्जी
'अपनी बकवास अपने पास रखो', माइकल वॉन पर जमकर भड़के भज्जी (Image Source: Google)
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर 10 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम बिल्कुल भी फाइट देती हुई नहीं दिखी और भारत ने आसान सी जीत हासिल करके एक बार फिर से फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पूरी टीम 16.3 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत की इंग्लैंड पर आसान सी जीत को पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन पचा नहीं पाए और फिर से उन्होंने पिच का रोना शुरू कर दिया। इसके साथ ही वॉन ने आईसीसी पर भी भारत के लिए पक्षपाती होने का आरोप भी लगाया। वॉन ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'अगर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया होता तो उन्हें त्रिनिदाद सेमीफाइनल में जगह मिल जाती और मेरा मानना ​​है कि वे वो मैच जीत जाते। इसलिए कोई शिकायत नहीं क्योंकि वो अच्छे नहीं रहे। लेकिन गुयाना भारत के लिए एक शानदार जगह रही।'

Trending


माइकल वॉन के इस पोस्ट को जैसे ही भज्जी ने देखा वो खुद को जवाब देने से नहीं रोक पाए। भज्जी ने वॉन की बोलती बंद करते हुए कहा, 'आपको क्या लगता है कि गुयाना भारत के लिए एक अच्छा वेन्यू था? दोनों टीमें एक ही स्थान पर खेली थीं। इंग्लैंड ने टॉस जीता जो एक फायदा था। मूर्खता बंद करो। इंग्लैंड को भारत ने सभी विभागों में मात दी। सच्चाई को स्वीकार करो और आगे बढ़ो और अपनी बकवास अपने पास रखो। तर्क की बात करो, बकवास नहीं।'

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

भज्जी का ये करारा जवाब फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो भज्जी की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, अब इंग्लैंड को सेमीफाइनल में मात देने के बाद भारतीय टीम का फाइनल में मुकाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा। भारत इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है जबकि साउथ अफ्रीकी टीम भी बिना कोई मैच हारे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। ऐसे में फाइनल काफी मज़ेदार होगा।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement