आईपीएल 2023 के 70वें यानि आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का सामना गुजरात टाइटंस के साथ होना है। अगर आरसीबी की टीम ये मैच जीत जाती है तो इस सीजन में तीसरी बार वो लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। इस समय आईपीएल को चाहने वाले फैंस इसी मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह किसी और बात को लेकर चिंतित हैं।
आरसीबी और लखनऊ की टीमें पिछले मुकाबले में जब आमने-सामने हुई थीं तो लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर और आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपना आपा खोते हुए दिखे थे। ये दोनों आपस में भिड़ गए थे जिसके बाद बाकी खिलाड़ियों को आकर बीच-बचाव करना पड़ा। यही कारण है कि हरभजन सिंह चिंतित हैं और वो उम्मीद कर रहे हैं कि अगर इन दोनों टीमों के बीच एक और मुकाबला होता है तो ये दोनों आपस में नहीं भिड़ेंगे।
इंडिया टुडे ने भज्जी के हवाले से लिखा, "अगर कोहली और गंभीर फिर से एक-दूसरे का सामना करते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि वो फिर से नहीं टकराएंगे। मैं केवल इसके बारे में चिंतित हूं।"