आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम का ऐलान होने के साथ ही कुछ खिलाड़ियों का सपना टूट गया तो कुछ का सपना साकार हो गया। कुछ फैंस और क्रिकेट पंडितों ने वर्ल्ड कप की टीम में उमरान मलिक के शामिल होने के बारे में भी सोचा था लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं रखा गया।
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी उन्हीं में से एक थे जिन्होंने सोचा था कि उमरान को भी वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन उनका ये सुझाव चयनकर्ताओं ने सिरे से खारिज कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भज्जी की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
हरभजन ने टीम इंडिया का ऐलान होने से पहले ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, 'भारत के लिए विश्व कप टीम में आज मिस्टर 150 उमरान मलिक को कौन देखना चाहता है ? ऑस्ट्रेलिया में उन उछाल वाली पिचों पर हमारा तुरुप का पत्ता हो सकता है.. क्या कहते हो?'
Who all wants to see today Mr 150 Umran malik in the World Cup team for India ?? Can be our trump card on those bouncy pitches in Australia.. Any thoughts ?
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 12, 2022