इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खेमे में पैनिक बटन दबा हुआ है। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे है और अगर मैनचेस्ट टेस्ट में उनका पैर फिसला तो सीरीज भी हाथ से फिसल जाएगी, ऐसे में शुभमन गिल की टीम इस मैच में ऐसी कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी जिससे उन्हें सीरीज गंवानी पड़े।
इस मैच से पहले कई दिग्गजों ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल किए जाने की मांग की है और हरभजन सिंह भी उनमें से एक हैं। भज्जी ने कहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत को टीम में बदलाव करने चाहिए। उनका मानना है कि नितीश कुमार रेड्डी की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वो टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट निकाल सकते हैं।
भज्जी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "देखिए, मैंने लॉर्ड्स से पहले भी यही कहा था और बर्मिंघम से पहले भी यही कहा था कि कुलदीप यादव को खेलना चाहिए। क्योंकि जिस तरह से ये इंग्लिश बल्लेबाज़ खुलकर बल्लेबाज़ी करते हैं, किसी स्पिनर पर आक्रमण करना इतना आसान नहीं है। खासकर ऐसे स्पिनर पर जिसकी गेंद दोनों तरफ़ घूमती हो। इसलिए कुलदीप वो रहस्यमयी गेंदबाज़ हो सकते हैं जो अहम मौकों पर अहम विकेट ले सकते हैं।