Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप के लिये राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहते हैं हरभजन

भारतीय टीम से बाहर चल रहे आफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह घरेलू सर्किट में अपने प्रदर्शन से खुश हैं और 2015 वर्ल्ड कप

Advertisement
Harbhajan Singh with World Cup Trophy
Harbhajan Singh with World Cup Trophy ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 02:51 AM

नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.) । भारतीय टीम से बाहर चल रहे आफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह घरेलू सर्किट में अपने प्रदर्शन से खुश हैं और 2015 वर्ल्ड कप के लिये राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 02:51 AM

 वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हरभजन ने कहा, ‘‘ मेरी नजरें वर्ल्ड कप पर है। मैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं। किसी भी खिलाड़ी के लिये वर्ल्ड कप बड़ा टूर्नामेंट है और मैने उम्मीदें नहीं छोड़ी है।’’

Trending

 उन्होंने कहा, ‘‘ रोज मैं उठता हूं तो सकारात्मक सोचता हूं कि मैं टीम का हिस्सा बनने जा रहा हूं। मैं भारत के लिये फिर खेलने को लेकर खुद को प्रेरित करता रहता हूं। मैं सारे मैच खेलना चाहता हूं ताकि टीम में वापसी कर सकूं।’’

 राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बाद पंजाब को फाइनल में कर्नाटक ने हरा दिया लेकिन कप्तान हरभजन टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपनी गेंदबाजी और टीम के प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक दिन के खराब प्रदर्शन के कारण हम ट्रॉफी नहीं जीत सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे और आने वाले समय में नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे।’’ भारत के लिये 101 टेस्ट और 229 वनडे खेल चुके हरभजन को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का काफी अनुभव है और उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह भी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
 

Advertisement

TAGS
Advertisement