IND vs ENG: क्रुणाल पांड्या के डेब्यू के साथ बना अनोखा रिकॉर्ड, 9 साल बाद भारतीय क्रिकेट में हुआ ऐसा
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मंगलवार (23 मार्च) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से भारत के लिए डेब्यू किया। कृष्णा का यह भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मुकाबला है, वहीं भारत के लिए टी-20 खेल
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मंगलवार (23 मार्च) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से भारत के लिए डेब्यू किया। कृष्णा का यह भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मुकाबला है, वहीं भारत के लिए टी-20 खेल चुके क्रुणाल का यह पहला वनडे मैच है।
छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल को उनकी डेब्यू कैप सौंपी। जिसके बाद वह काफी इमोशनल हो गए और आसमान की तरफ उन्होंने कैप उठाकर अपने पिता को याद किया, जिनका कुछ समय पहले ही में निधन हुआ है।
Trending
क्रुणाल के डेब्यू के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बन गया। 9 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत के लिए एक वनडे मैच में दो भाई एक साथ खेल रहे हैं। इससे पहले मार्च 2012 को इरफान और यूसुफ पठान ने एक साथ भारत के लिए वनडे मैच खेला था।
Two siblings will play in the same India ODI XI for the first time in 9 years. Hardik and Krunal Pandya are both in the side Cricket bat and ball
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) March 23, 2021
Irfan and Yusuf Pathan were the last pair to play together in an ODI in March 2012#INDvENG
बता दें कि क्रुणाल और कृष्णा ने हाल ही में समाप्त हुए भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया था। क्रुणाल ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए 5 मैच में 388 रन बनाए थे, वहीं कृष्णा ने 7 मैच में 14 विकेट झटके थे।