क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते ही हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, एक के बाद एक पारी में लगाए 4 छक्के !
28 फरवरी। डीवाई पाटिल टी-20 कप में बैंक ऑफ वड़ोदरा के खिलाफ मैच में रिलायंस वन टीम के लिए हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन एक साथ मैदान पर उतरे हैं। यह पहली बार है जब ये चोटिल खिलाड़ी कोई मैच
28 फरवरी। डीवाई पाटिल टी-20 कप में बैंक ऑफ वड़ोदरा के खिलाफ मैच में रिलायंस वन टीम के लिए हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन एक साथ मैदान पर उतरे हैं। यह पहली बार है जब ये चोटिल खिलाड़ी कोई मैच खेलने मैदान पर नजर आ रहे हैं।
पहले से ये खबर थी कि डीवाई पाटिल टी-20 कप टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन रिलायंस वन टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। इस मैच में रिलायंस वन टीम की ओर से शिखर धवन और सौरव तिवारी ओपनर के तौर पर मैदान पर उतरे हैं।
Trending
शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और भुवी की शानदार वापसी
पहले बल्लेबाजी करते हुए रिलायंस वन की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए। जिसमें हार्दिक पांड्या ने 25 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 1 चौका और 4 छक्का जमाने में सफल रहे। इसके अलावा शिखर धवन 11 गेदं पर 10 रन बनाकर आउट हुए। धवन ने 1 चौका और 1 छक्का जमाने में सफल रहे। भुवनेश्वर कुमार ने 6 गेंद पर 10 रन की पारी खेली। जिसमें 1 चौका शामिल रहा। वहीं रिलायंस वन टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सौरव तिवारी ने बनाए। सौरव तिवारी ने 33 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। जिसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल रहा।
रिलायंस वन टीम
हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, दिग्विजय देशमुख, राहुल चाहर, प्रिंस बलवंत राय, जयंत यादव (कप्तान), राहुल शुक्ला, उन्मुक्त चंद, शिखर धवन और सौरभ तिवारी
बैंक ऑफ वड़ोदरा
रोहन कदाम (C), एकेएस एस एल, करियप्पा के सी, जीशान अली सैयद, निजर नियास,कोडंडा अजित कार्तिक,सुजाता गौड़ा,शिवकुमार रक्षित, नागा भतार, राहुल दल, वरून सूद
JUST IN: Hardik Pandya, Bhuvneshwar Kumar & Shikhar Dhawan Playing For Reliance 1 #DYPatilT20Cup
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) February 28, 2020
Here is live score link- https://t.co/64E4xXwnSO pic.twitter.com/t8kF1haP2A