Hardik Pandya ने तूफानी पारी से T20 क्रिकेट में रचा इतिहास,रोहित औऱ धोनी की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए श (Image Source: X.Com (Twitter))
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैदान पर धमाकेदार वापसी की है। मंगलवार (2 दिसंबर)को हैदराबाद के राजी गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम के लिए 42 गेंदों में नाबाद 77 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के जड़े।
सितंबर 2025 में एशिया कप के बाद हार्दिक का पहला प्रोफेशनल मुकाबला था, जिसमें उन्होंने शानदार पारी से इतिहास रच दिया। उन्होंने इस पारी के दौरान हार्दिक ने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।