Ireland vs India: हार्दिक पांड्या ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, T20I में ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
Ireland vs India T20I: भारतीय कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आय़रलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पांड्या पारी का दूसरा ही...
Ireland vs India T20I: भारतीय कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आय़रलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पांड्या पारी का दूसरा ही ओवर करने आए और दूसरी गेंद पर विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (4) को आउट कर दिया। बता दें कि पांड्या ने पहली बार इस फॉर्मेट में पावरप्ले के दौरान विकेट चटकाया है।
पांड्या ने चौथे स्टंप पर लेंथ गेंद जो गिरने के बाद बाहर निकली। जिस पर स्टर्लिंग मिड ऑफ़ के ऊपर से गेंद को उड़ा कर मारना चाहते थे। लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई और मिड ऑफ़ दीपक हुड्डा ने आसान सा कैच पकड़ा।
Trending
हार्दिक पांड्या पहले कप्तान हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में विकेट हासिल किया है। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच के चलते कई स्टार खिलाड़ी आय़रलैंड दौरे का हिस्सा नहीं है। जिसके चलते पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान पहला विकेट सीके नायडू ने साल 1932 में लिया था। वहीं वनडे में बतौर कप्तान पहला विकेट लेने का कारनामा बिशन सिंह बेदी ने 1976 में किया था।
1st Indian Captain to pick Wicket in
—
Test - CK Nayudu (1932)
ODI - Bishan Bedi (1976)
T20I - Hardik Pandya (Today)*#INDvsIRE
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now
ICC Men's Cricket World Cup League 2
Scotland - 249/8 Vs United States of America - 144/3U.S.A. need 106 runs from 14.5 overs.Royal London One-Day Cup
Northamptonshire - 248/4 Vs Worcestershire - 224/2WORCS need 30 runs in 31 balls.Royal London One-Day Cup
Warwickshire - 271/6 Vs Nottinghamshire - 240/8Notts need 32 runs in 19 balls.The Hundred Women's Competition
Trent Rockets - 115/5 Vs Oval Invincibles - 112/8Invincibles won by 5 wickets (with 1 ball remaining)Royal London One-Day Cup
Durham - 228/8 Vs Sussex - 229/6Sussex won by 4 wickets (with 4 balls remaining)Royal London One-Day Cup
Glamorgan - 177 Vs Lancashire - 180/1Lancashire won by 9 wickets (with 84 balls remaining)