Hardik Pandya Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK Match) के बीच रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर राशिद खान (Rashid khan) का बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़कर T20 एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज़ बन सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या अगर 2 विकेट चटकाते हैं तो वो ऐसा करते हुए टी20 एशिया कप में अपने 15 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इस टूर्नामेंट के इतिहास के नंबर-1 गेंदबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल इस रिकॉर्ड लिस्ट में राशिद खान और वानिन्दु हसरंगा सयुंक्त रूप से पहले नंबर हैं, जिन्होंने 14-14 विकेट झटके हैं।
टी20 एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़