Champions Trophy में इतिहास रच सकते हैं Hardik Pandya, सौरव गांगुली और क्रिस गेल को पछाड़कर बन सकते (Hardik Pandya)
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के दौरान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे दिग्गजों को पछाड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, हार्दिक के पास 'चैंपियंस ट्रॉफी' का सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका है।
सौरव गांगुली का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं हार्दिक
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का महारिकॉर्ड भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान सौरव गांगुली के नाम है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैच खेलकर 17 छक्के जड़े हैं। गौरतलब है कि सौरव गांगुली का ये रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या तोड़ सकते हैं।