Hardik Pandya के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं युजवेंद्र चहल और शिखर धवन का महारिकॉर्ड
IND vs ENG 2nd T20: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान युजवेंद्र चहल और शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार, 25 जनवरी को पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले (IND vs ENG 2nd T20) में बैट और बॉल से धमाल मचाकर कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। हार्दिक के पास शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे दिग्गजों को पछाड़ने का सुनहरा मौका है।
सिर्फ 1 विकेट चटकाकर युजवेंद्र चहल का महारिकॉर्ड तोड़ेंगे पांड्या
Trending
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में देश के सबसे सफल गेंदबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने 16 टी20 मैचों की 15 पारियों में इंग्लैंड के 16 विकेट झटके हैं। इस मामले में वो युजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं।
युजी ने भी इंग्लैंड के सामने 16 टी20 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 11 टी20 मैचों में करके दिखाया है। गौरतलब है कि यहां से अगर हार्दिक चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड का सिर्फ एक और विकेट चटका देते हैं तो वो ऐसा करके चहल को पछाड़ते हुए सबसे सफल गेंदबाज़ बन जाएंगे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 9-9 विकेट झटके हैं।
IND vs ENG 2nd T20I Dream11 Prediction: हार्दिक पांड्या को बनाएं कप्तान, इंग्लिश टीम के ये 4 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल#INDvsENGhttps://t.co/KWuLgnyrtI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 25, 2025शिखर धवन को भी पछाड़ सकते हैं हार्दिक
ये भी जान लीजिए कि इस स्टार ऑलराउंडर के पास टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन को भी पीछे छोड़ना का सुनहरा मौका है। टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए 110 टी20 मैचों की 86 पारियों में 1703 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ शिखर के नाम 68 मैचों की 66 पारियों में 1759 रन दर्ज हैं।
अगर दूसरे टी20 मैच में हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन ठोक देते हैं तो ऐसा करके वो शिखर धवन से टी20 इंटरनेशनल में रन बनाने के मामले में आगे निकल जाएंगे। गौरतलब है कि इस लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर हैं जिन्होंने 159 टी20 इंटरनेशनल की 151 पारियों में 4231 रन दर्ज हैं। हार्दिक फिलहाल लिस्ट में छठे पायदान पर हैं।
टी20 सीरीज के लिए ऐसा है भारत का पूरा स्क्वाड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।