Hardik Pandya के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं युजवेंद्र चहल और शिखर धवन का महारिकॉर्ड (Hardik Pandya)
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार, 25 जनवरी को पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले (IND vs ENG 2nd T20) में बैट और बॉल से धमाल मचाकर कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। हार्दिक के पास शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे दिग्गजों को पछाड़ने का सुनहरा मौका है।
सिर्फ 1 विकेट चटकाकर युजवेंद्र चहल का महारिकॉर्ड तोड़ेंगे पांड्या
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में देश के सबसे सफल गेंदबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने 16 टी20 मैचों की 15 पारियों में इंग्लैंड के 16 विकेट झटके हैं। इस मामले में वो युजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं।