भारत में जश्न की वापसी हो गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के नौ महीने बाद 'मेन इन ब्लू' ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली। फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (यूएई) में हुआ। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और डेरिल मिचेल व माइकल ब्रेसवेल की शानदार पारियों की बदौलत 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करना भारत के लिए आसान नहीं रहा। कप्तान रोहित शर्मा की बेहतरीन और सहज बल्लेबाजी ने नींव जरूर रख दी, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मुकाबला पूरी तरह रोमांचक बना दिया। मिशेल सैंटनर की अगुआई में कीवी टीम ने भारत के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया और मैच को आखिरी ओवरों तक खींचा। हालांकि, टीम इंडिया ने धैर्य बनाए रखा और दबाव में भी खुद को मजबूत साबित करते हुए यह मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।
हार्दिक पंड्या ने फिर दिखाया 'कैसे करते हैं जीत का जश्न'
मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर जोरदार जश्न मनाया। हार्दिक पंड्या ने जीत की ट्रॉफी पिच पर ले जाकर एक बार फिर से 'खाबी लैम' स्टाइल में जश्न मनाया। वह ट्रॉफी को हाथ में लेकर ऐसे पोज दे रहे थे, मानो दुनिया को दिखा रहे हों - "ऐसे किया जाता है ये काम!" गौरतलब है कि हार्दिक ने ठीक इसी अंदाज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भी जश्न मनाया था।