Advertisement

हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 47 रन ठोककर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा धोनी और सुरेश रैना का महारिकॉर्ड

India vs Bangladesh 3rd T20I: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Breaks MS Dhoni’s Record)  ने शनिवार (12 अक्टूबर) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20...

Advertisement
हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में47 रन ठोककर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा धोनी और सुरेश रैना का महारिकॉर्
हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में47 रन ठोककर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा धोनी और सुरेश रैना का महारिकॉर् (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 13, 2024 • 09:55 AM

India vs Bangladesh 3rd T20I: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Breaks MS Dhoni’s Record)  ने शनिवार (12 अक्टूबर) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में 18 गेंदों में 47 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े। इस पारी के दौरान हार्दिक ने खास रिकॉर्ड बना दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 13, 2024 • 09:55 AM

हार्दिक भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी औऱ सुरेश रैना को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। हार्दिक के इस पारी के बाद 105 मैच की 82 पारियों में 1641 रन हो गए हैं। वहीं धोनी के नाम 85 पारियों में1617 रन औऱ रैना के नाम 66 पारियों में1605 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में अब उनसे आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और शिखर धवन ही हैं। 

Trending

सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 3 पारियों में 118 रन बनाए औऱ 1 विकेट भी हासिल किए।  इसके साथ ही हार्दिक भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयप ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। तीसरी बार यह खिताब जीतकर उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में में बांग्लादेश को 133 रन से हरा दिया। इसके साथ ही  ही भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने संजू सैमसन (111) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (75) की तूफानी पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए।इसके जवाब में बांग्लादेश टीम 7 विकेट गवाकर 164 रन ही बना पाई, जिसमें तौहीद हृदोय ने नाबाद 63 रन औऱ लिटन दास ने 42 रन की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement