टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में गजब ढंग से उभरकर सामने आए थे। हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट लिए और 51 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। हालांकि, दूसरे टी 20 मुकाबले में उनका दिन पहले जैसा नहीं था। बल्ले से वो 15 गेंदों पर केवल 12 रन बना सका और फिर अपने पहले ही ओवर में 8 रन खा गए।
पहले ओवर में 8 रन खाने के बाद हार्दिक पांड्या खुश नहीं थे। हार्दिक पांड्या को किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी को स्टंप माइक पर कोसते हुए सुना गया। यहां तक कि उन्हें ऑन एयर हिंदी में गंदी गाली देते हुए भी सुना गया। ऐसा लग रहा था हार्दिक खुश नहीं थे क्योंकि फील्डर वहां नहीं गया, जहां उसने उन्हें जाने के लिए कहा था।
हार्दिक पांड्या को चिल्लाते हुए सुना गया, 'मेरे समय मेरे पे देख, मां *** ने गया वो क्या बोल रहा है।' गंदी गाली को निकालकर अगर हार्दिक के शब्दों को सुनें तो वो कह रहे थे जब मैं गेंदबाजी कर रहा हूं तो मुझे देखो, परवाह मत करो कि वह क्या बोलता है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया कि हार्दिक किस खिलाड़ी को कोस रहे थे।
Rohit Sharma for caught on the mic saying, "mere time mere pe dekho, maa chudane gya vo"
— Mukul (@mukkkkul_) July 9, 2022
love that #ENGvIND pic.twitter.com/orVtappfBe