भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया तीसरा T20I टीम इंडिया ने जीत लिया। टीम इंडिया को मिली इस जीत में अविश्वसनीय बल्लेबाजी प्रदर्शन के अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग का भी भरपूर योगदान रहा। मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जिसने टीम इंडिया को कप्तान हार्दिक पांड्या को मंत्रमुग्ध कर दिया। युजवेंद्र चहल की गेंद पर शिवम मावी ने शानदार रनिंग कैच लपका था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
युजवेंद्र चहल ने एक वाइड-ईश शॉट गेंद फेंकी, जिसका बाउंड्री पार जाना तय लग रहा था, लेकिन तेजतर्रार मावी ने इस खराब गेंद को विकेट में तब्दील कर दिया। शिवम मावी ने इस कैच को लपकने के लिए स्वीपर कवर से अपनी बाईं ओर काफी ग्राउंड कवर करते हुए बहुत शानदार कैच लिया। ये कैच इतना अविश्वसनीय था, कि हार्दिक पांड्या के चेहरे पर इसके भाव साफ दिखे।
हार्दिक पांड्या को देखकर ऐसा लगा कि मानो उन्होंने कोई शायरी सुन ली हो और वो शायरी सीधी जाकर उनके दिल पर लगी हो। हार्दिक पांड्या ने आवाक रहकर ताली बजाई और शिवम मावी के इस कैच का अभिवादन किया। वहीं अगर मैच की बात करें तो तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) January 7, 2023