India vs Sri Lanka: टीम इंडिया ने तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में मेहमान श्रीलंका को 91 रनों से शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत को मिली इस जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा जिन्होंने तीसरे टी20 मुकाबले में 51 गेंद में ताबड़तोड़ 112 रनों की पारी खेली। इस शानदार पारी के बाद सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ ने बातचीत की जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।
इस वीडियो में राहुल द्रविड़ सूर्यकुमार यादव से सवाल पूछने से पहले कहते हैं, 'उम्मीद करता हूं जब आप छोटे बच्चे होंगे और बड़े हो रहे होंगे तब आपने मुझे बैटिंग करते हुए नहीं देखा होगा।' राहुल द्रविड़ की बात को सुनकर सूर्यकुमार यादव हंस पड़ते हैं और कहते हैं, 'मैंने देखा था।' जिसपर राहुल द्रविड़ हंसकर कहते हैं मुझे पूरी उम्मीद है आपने देखा ही होगा।
सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मैं जब भी बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तब मैं कोशिश करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा एन्जॉय कर सकूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खुदको एक्सप्रेस करने की कोशिश करता हूं। जब मुश्किल भरे हालाता होते हैं तब मैं कोशिश करता हूं कि सामने वाली टीम से गेम पूरी तरह से खींचकर अपने पाले में ले आऊं।'