Advertisement

इस खूबसूरत विदेशी अभिनेत्री के प्यार में पड़े हार्दिक पांड्या, फोटो हो रही है वायरल

4 जनवरी 2018 (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम में कोहली की शादी होने के बाद अब हार्दिक पांड्या अब ऐसे क्रिकेटर बने हैं जो अभी कुंवारे के साथ - साथ किसी से इंगेज नहीं हैं। लेकिन एक खबर बेहद ही चौंकाने वाली 

Advertisement
 हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 04, 2018 • 04:43 PM

4 जनवरी 2018 (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम में कोहली की शादी होने के बाद अब हार्दिक पांड्या अब ऐसे क्रिकेटर बने हैं जो अभी कुंवारे के साथ - साथ किसी से इंगेज नहीं हैं। लेकिन एक खबर बेहद ही चौंकाने वाली  आई है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 04, 2018 • 04:43 PM

खबर है कि हार्दिक पांड्या एक खूबसूरत विदेशी भारतीय अभिनेत्री के प्यार में पड़ गए हैं और वो अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि एली अवराम डुरियन हैं। आपको बता दें कि एली अवराम हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या की शादी में भी शरीक हुई थीं।

Trending

अपने भाई के शादी में हार्दिक पांड्या एली अवराम के साथ काफी देर तक बातचीत करते हुए दिखाई दिए थे जिसके बाद  से ये खबरें बाहर आने लगी है। गौरतलब है कि एली अवराम डुरियन को बिग बॉस के बाद से ख्याती मिली थी।

एली अवराम स्वेडिश ग्रीक मूल की हैं और वो अब भारत में ही अभिनेत्र के रूप में काम करती हैं। इससे पहले हार्दिक पांड्या की अफेयर की खबरें परिणिती चोपड़ा के साथ भी जुड़ी थी लेकिन बाद में दोनों ने ट्विट कर इस अफवाहों पर विराम लगा दिया था। लेकिन एक बार फिर हार्दिक पांड्या की लव अफेयर की खबरें आने लगी है।

Advertisement

Advertisement