हार्दिक पांड्या ()
4 जनवरी 2018 (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम में कोहली की शादी होने के बाद अब हार्दिक पांड्या अब ऐसे क्रिकेटर बने हैं जो अभी कुंवारे के साथ - साथ किसी से इंगेज नहीं हैं। लेकिन एक खबर बेहद ही चौंकाने वाली आई है।
खबर है कि हार्दिक पांड्या एक खूबसूरत विदेशी भारतीय अभिनेत्री के प्यार में पड़ गए हैं और वो अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि एली अवराम डुरियन हैं। आपको बता दें कि एली अवराम हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या की शादी में भी शरीक हुई थीं।
अपने भाई के शादी में हार्दिक पांड्या एली अवराम के साथ काफी देर तक बातचीत करते हुए दिखाई दिए थे जिसके बाद से ये खबरें बाहर आने लगी है। गौरतलब है कि एली अवराम डुरियन को बिग बॉस के बाद से ख्याती मिली थी।
