हार्दिक पांड्या ने छक्कों की हैट्रिक मारकर रचा इतिहास, 4 महीने में ही की क्रिस गेल की बराबरी
17 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जाम्पा के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया। पांड्या ने 37वें ओवर में जांपा की तीन गेंदों पर
17 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जाम्पा के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया। पांड्या ने 37वें ओवर में जांपा की तीन गेंदों पर लगातार छक्के मारकर दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा लिया।
छक्कों की इस हैट्रिक के साथ हार्दिक पांड्या साल 2000 के बाद सबसे ज्यादा बार छक्कों की हैट्रिक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी की। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत
Trending
पांड्या ने वनडे क्रिकेट में पिछले चार महीनों में तीन बार छक्कों की हैट्रिक लगाई है। पहले चैंपियंस ट्रॉफी में इमाद वसीम (पाकिस्तान), फिर शादाब खान (पाकिस्तान) के खिलाफ और आज एडम जांपा के खिलाफ आज छक्कों की हैट्रिक जड़ी। वहीं क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गज बल्लेबाज कई सालों में ये कारनाम सिर्फ तीन बार ही कर पाए हैं।
Most hat-tricks of sixes in ODIs since 2000
— Mazher Arshad (@MazherArshad) September 17, 2017
4 AB de Villiers
3 Chris Gayle
3 Sanath Jayasuriya
3 Hardik Pandya (in space of just 4 months)
इस मामले में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स हैं। उन्होंने साल 2000 के बाद चार बार छक्कों की हैट्रिक लगाई है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत
इसके साथ ही पांड्या भारत के लिए पिछले 16 सालों में वनडे क्रिकेट में छक्कों की हैट्रिक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले 2000 मे जिम्बाब्वे के खिलाफ जहीर खान ने लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के मारे थे।
Interestingly, before Pandya no Indian had done a hat-trick of sixes in ODIs in 16 years! Last before him was Zaheer Khan vs Zim in 2000. https://t.co/c4pFxfkcO8
— Mazher Arshad (@MazherArshad) September 17, 2017
यहां देखें हार्दिक पांड्या ने कैसे की एडम जांपा की धुलाई
— Virat Kohli (@Cricvids1) September 17, 2017