21 नवंबर,(CRICKETNMORE): जनवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। चोट से उभर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान होना बाकी है।
एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या की पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। जिसके बाद करीब दो महीन से वह क्रिकेटर से दूर हैं और चोट से उभर रहे हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
हार्दिक ने कहा, “ मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2019 में होने वाली वनडे सीरीज के लिए फिट होने को लेकर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। 60 दिन के बाद मैंने गेंदबाजी करनी शुरु कर दी है। एक बार मैं वनडे इंटरनेशनल मैच में कुछ ओवर गेंदबाजी कर लूं तो मुझे लगता है कि मैं सही ट्रैक पर आ जाउंगा।