भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पुणे में विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है जहां गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। दरअसल, हार्दिक पांड्या के बाएं पैर में चोट आई है जिस वजह से अब उन्हें मैदान पर छोड़कर भी बाहर जाना पड़ा है।
आपको बता दें कि यह घटना 9वें ओवर के दौरान घटी। यहां हार्दिक अपना पहला ओवर करने आए थे और इसी बीच गेंद को रोकने के चक्कर में उन्हें पैर पर चोट लग गई। हार्दिक बेहद दर्द में दिखे जिसके कारण फिजियो ने मैदान पर आकर उनका ट्रीटमेंट किया, लेकिन जब उन्हें इसके बावजूद ज्यादा अच्छा महसूस नहीं हुआ तब हार्दिक को मैदान से बाहर लेकर जाया गया।
Worrying Signs For India!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 19, 2023
Hardik Pandya twists his left ankle and is off the field now.#INDvBAN #India #Bangladesh #Cricket #WorldCup #CWC23INDIA pic.twitter.com/skEMU7oryx
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक के चोटिल होने के बाद उनका ओवर पूरा करने के लिए विराट कोहली को गेंद सौंपी जिन्होंने बची हुए तीन गेंदों पर सिर्फ दो रन ही खर्चे। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है क्योंकि यह खिलाड़ी टीम के लिए सिर्फ छठे गेंदबाज़ की भूमिका ही नहीं बल्कि एक फिनिशर की भूमिका भी निभाता है। ऐसे में सभी फैंस चाहेंगे कि हार्दिक की चोट गंभीर ना हो और वह जल्द ही मैदान पर वापसी करें।