MI के खराब प्रदर्शन को लेकर हार्दिक पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर, कहा- टीम जो भी मैच हारी उसमें उनकी बहुत बड़ी भूमिका
इरफान पठान का कहना है कि IPL 2024 में अब तक मुंबई इंडियंस को जितने भी मैच में हार का सामना करना पड़ा है, उसमें कप्तान हार्दिक पांड्या की बहुत बड़ी भूमिका थी।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बताया कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक MI ने जो भी मैच हारा है, उसमें कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बहुत बड़ी भूमिका थी। मुंबई को कल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 6 मैच खेले है जिनमें से उन्हें 4 में हार का सामना करना पड़ा है। वो सिर्फ 2 मैच ही जीत सके है। हार्दिक ने कल चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में 26 रन दिए जिनमें से अंतिम 4 गेंदे खेलने आये धोनी ने 6 6 6 2 सहित 20 रन मारे।
इरफान ने कहा कि, "MI ने जो भी मैच हारा, उसमें उनकी बड़ी भूमिका थी। कल भी आकाश मधवाल ने आखिरी ओवर नहीं डाला था। जब मैं कमेंट्री पैनल में था, अगर हादिक पांड्या को बयान देना है, तो उन्हें गेंदबाजी करनी होगी। आपको आकाश मधवाल को बहुत बड़ी जिम्मेदारी देने की जरूरत है। यह उनका काम है। अगर वह गेंदबाजी ही नहीं करेंगे तो फिर उसमें आत्मविश्वास कैसे आएगा।"
Trending
पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, "वहीं, श्रेयस गोपाल को जब बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र का विकेट मिला, जो सेट हो गए थे। आपने उन्हें अगला ओवर क्यों नहीं दिया? उन्होंने केवल एक ओवर फेंका, खासकर ऐसी पिच पर जिसमें थोड़ी पकड़ थी। इसीलिए ओस होने के बावजूद गेंद गीली होने के बावजूद सीएसके स्कोर का बचाव करने में सफल रही। चूंकि पिच पर कुछ धीमापन था, इसलिए आपको जल्द ही इससे सामंजस्य बिठाने की जरूरत होगी और दुर्भाग्यवश, हार्दिक अब तक इससे सामंजस्य नहीं बिठा पाए हैं।"
Also Read: Live Score
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर टांगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाने में कामयाब हो पायी।