Advertisement
Advertisement
Advertisement

हार्दिक पांड्या ने जीता दिल, जीत के बाद ट्रॉफी लेकर सीधा पृथ्वी शॉ को सौंपी, देखें VIDEO

भारत ने बुधवार (1 फरवरी) को न्यूजीलैंड को तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में 168 रनों से हरा दिया। इस विशाल जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिनी (Roger

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 01, 2023 • 23:43 PM
हार्दिक पांड्या ने जीता दिल, जीत के बाद ट्रॉफी लेकर सीधा पृथ्वी शॉ को सौंपी, देखें VIDEO
हार्दिक पांड्या ने जीता दिल, जीत के बाद ट्रॉफी लेकर सीधा पृथ्वी शॉ को सौंपी, देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने बुधवार (1 फरवरी) को न्यूजीलैंड को तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में 168 रनों से हरा दिया। इस विशाल जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिनी (Roger Binny) और सचिव जय शाह (Jay Shah) के हाथों से ट्रॉफी  ट्रॉफी मिलने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सीधे जाकर उसे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को सौंप दिया। 

बता दें कि धोनी के समय से टीम इंडिया में परंपरा रही है कि कप्तान सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी सबसे युवा या डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को सौंप देता है। लेकिन न्यूजीलैंड पर सीरीज जीत के बाद पांड्या ने ट्रॉफी पृथ्वी को थमा दी। 

Trending


इस सीरीज से पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। सीरीज शुरू होने से पहले ही पांड्या ने साफ कर दिया था कि वह पहला मौका शुभमन गिल को देंगे। गिल कप्तान के भरोसे पर खरे भी उतरे और उन्होंने तीसरे टी-20 में नाबाद 126 रन की पारी खेली। 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (नाबाद 126) के शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

पांड्या ने रचा इतिहास

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। तीसरे टी-20 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से एक खास रिकॉर्ड भी बनाया। पांड्या ने अपने कोटे के चार ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 17 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। वह भारत के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल में 30 या उससे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ चार विकेट हासिल किए हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement