Hardik Pandya ने मलिंगा को नहीं लगाया गले, भड़के फैंस बोले- 'ये तो धक्का दे रहा है'
हार्दिक पांड्या और लसिथ मलिंगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर एमआई फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
IPL 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की अगुवाई कर रहे हैं। एमआई सीजन में अब तक अपने दो मैच खेल चुकी है जिसमें उन्हें सिर्फ और सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है। बीते बुधवार, 27 मार्च को मुंबई का मुकाबला हैदराबाद से हुआ था जिसमें उन्हें 31 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा। SRH से मिली हार के बाद एमआई कैप्टन हार्दिक पांड्या टूटे हुए नज़र आए। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण अब हार्दिक पर फैंस भड़क रहे हैं।
लसिथ मलिंगा को नहीं लगाया गले
Trending
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एमआई और एसआरएच मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच एमआई के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा टीम कैप्टन हार्दिक पांड्या से गले मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन यहां हार्दिक उन्हें इग्नोर कर देते हैं।
hardik pandya is clearly hurt
— (@Retired__hurt) March 27, 2024
(See how he met malinga)#TATAIPL #SRHvsMi #IPL2024live pic.twitter.com/tOrfG1rbYI
हार्दिक ठीक से मलिंगा को गले नहीं मिले जिस वजह से अब फैंस उन पर भड़क रहे हैं। फैंस का मानना है कि पांड्या यहां एटीट्यूड दिखा रहे थे। वहीं कुछ यूजर्स तो ऐसे हैं जिन्होंने तो ये तक दावा किया है कि हार्दिक ने मलिंगा को छक्का दिया। ये भी जान लीजिए कि इस घटना के अलावा हार्दिक और मलिंगा का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मलिंगा हार्दिक के लिए कुर्सी छोड़ते नज़र आए थे।
Even Malinga looks unhappy with their new captain. #SRHvMI pic.twitter.com/tmhLGnmgIt
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) March 27, 2024
Also Read: Live Score
वायरल वीडियो में मलिंगा और कीरोन पोलार्ड कुर्सी में बैठे हुए देखे जा सकते हैं और इसी बीच हार्दिक पांड्या उनके पास आकर खड़े हो जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक को खड़ा देखकर पहले पोलार्ड कुर्सी से उठते हैं, लेकिन इसी बीच मलिंगा अपनी कुर्सी छोड़ देते हैं और वहां से चले जाते हैं। फिर हार्दिक कुर्सी पर बैठ जाते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद भी हार्दिक पर फैंस का गुस्सा फूटा है।