IPL 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की अगुवाई कर रहे हैं। एमआई सीजन में अब तक अपने दो मैच खेल चुकी है जिसमें उन्हें सिर्फ और सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है। बीते बुधवार, 27 मार्च को मुंबई का मुकाबला हैदराबाद से हुआ था जिसमें उन्हें 31 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा। SRH से मिली हार के बाद एमआई कैप्टन हार्दिक पांड्या टूटे हुए नज़र आए। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण अब हार्दिक पर फैंस भड़क रहे हैं।
लसिथ मलिंगा को नहीं लगाया गले
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एमआई और एसआरएच मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच एमआई के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा टीम कैप्टन हार्दिक पांड्या से गले मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन यहां हार्दिक उन्हें इग्नोर कर देते हैं।
hardik pandya is clearly hurt
— (@Retired__hurt) March 27, 2024
(See how he met malinga)#TATAIPL #SRHvsMi #IPL2024live pic.twitter.com/tOrfG1rbYI