एशेज 2025-26 की तीन लगातार हार का क्रम तोड़ते हुए इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेला गया सीरीज का चौथा टेस्ट 4 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड ने 2011 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीता है। ऑस्ट्रेलिया में लगातार खेले 19 टेस्ट में इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट जीत है। इंग्लैंड की जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव हुआ है।
मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में 100 प्रतिशत के साथ टॉप पर थी। मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद, उनका प्रतिशत गिरकर 85.71 हो गया है। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। इंग्लैंड की जीत के बाद न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच का अंतर कम हुआ है और वे क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
इंग्लैंड को इस टेस्ट मैच में जीत के बाद 12 अंक मिले, लेकिन फाइनल का उनका सफर बेहद लंबा और मुश्किल है। इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में सातवें नंबर पर है और टॉप पांच टीमों से बहुत पीछे है। हालांकि, जीत ने इंग्लैंड को मोमेंटम दिया है और उन्हें भरोसा है कि वे अगर अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करें तो फाइनल में अब भी पहुंच सकते हैं।