न्यूज़ीलैंड को मात देने के बाद अब टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती इंग्लैंड की होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला 29 अक्तूबर के दिन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की चोट पहले अनुमान से कहीं ज्यादा गंभीर दिख रही और अब कीवी टीम के खिलाफ मैच मिस करने के बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ मैच भी मिस कर सकते हैं।
पिछले हफ्ते पुणे के एमसीए स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय पांड्या का टखना मुड़ गया था जिसके बाद वो बाकी मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। गुजरात टाइटंस के कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पांचवें मैच के लिए भारतीय टीम के साथ धर्मशाला नहीं गए और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए उनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन अब ये बताया गया है कि पांड्या की टीम में वापसी को आगे बढ़ाया जा सकता है।
News18 वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ में ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के भारत के छठे मैच के लिए पांड्या को टीम में शामिल करने की संभावना नहीं है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने News18 की क्रिकेटनेक्स्ट वेबसाइट को बताया, “हां, हार्दिक के लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में ना खेलने की संभावना है। इस स्तर पर ये एक एहतियात है और कुछ भी गंभीर नहीं है।''
Hardik Pandya might miss the game against England!#INDvENG #WorldCup2023 #Cricket #WorldCup2023 #CWC23 #HardikPandya pic.twitter.com/ZJEziLMRXV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 24, 2023