टीम इंडिया के भविष्य के टी20 कप्तान के रूप में देखे जाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आज क्रिकेट के जिस मुकाम पर है उसके पीछे काफी ज्यादा मेहनत है। हार्दिक पांड्या की कामयाबी के पीछे उनके परिवार का तो हाथ है ही उसके अलावा हार्दिक ने उन 4 हीरों का नाम बताया है जिसका उनके जीवन में अहम योगदान रहा। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पांड्या ने उन 4 लोगों का नाम बताया है जिन्हें वह अपनी लाइफ का सुपरहीरो मानते हैं।
हार्दिक पांड्या की लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है। हार्दिक पांड्या के सुपरहीरो की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी के अलावा क्रुणाल पांड्या का नाम है। हार्दिक पांड्या ने अपनी लिस्ट में धोनी को चौथे नंबर पर रखा है। धोनी के अलावा हार्दिक पांड्या ने अपने भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को नंबर 3 पर शामिल किया है।
हार्दिक की लिस्ट में उन्होंने नंबर 1 पर अपने पिता का और नंबर 2 पर अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक को रखा है। कुछ इस तरह नजर आती है हार्दिक की लिस्ट- 1) पिता 2) नताशा स्टेनकोविक 3) क्रुणाल पांड्या 4) एम एस धोनी