'ये मेरी टीम है...', संजू सैमसन को ना खिलाने पर बोले हार्दिक पांड्या
संजू सैमसन (Sanju Samson) और उमरान मलिक को ना चुने जाने के बारे में पूछे जाने पर स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जवाब दिया है।
Hardik Pandya on Sanju Samson: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज में, संजू सैमसन और उमरान मलिक जैसे एक्स-फैक्टर खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला। T20 विश्व कप से बाहर होने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि भारत T20I सेट-अप में नए खिलाड़ियों को मौका देगी लेकिन सैमसन और मलिक को बेंच करने के उनके फैसले ने एक अलग तस्वीर पेश की। सैमसन और उमरान के चयन ना करने के बारे में पूछे जाने पर, स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिल खोलकर बात की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, 'पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे ये लेवल पर फर्क नहीं पड़ता। ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें चाहिए होगा हम वो खिलाएंगे। बहुत समय है। सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा लंबा मिलेगा। अगर बड़ा सीरीज होता, ज्यादा मैच होते तो जाहिर तौर पर मौके ज्यादा होते।'
Trending
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, 'ये छोटा सीरीज था,मैं ज्यादा चेंज में विश्वास नहीं करता और आगे भी विश्वास नहीं करूंगा। जैसे मुझे छह गेंदबाजी विकल्प चाहिए था और वो चीज इस दौरे में आया है जैसे दीपक ने गेंद डाला है। थोडा थोड़ा करके अगर ऐसे बैट्समैन चिप करते रहेंगे (बॉल के साथ) तो आपके पास बहुत सारे मौके होंगे नए बॉलर विरोधियों को सरप्राइज देने का काम करेंगे।'
Ravindra Jadeja To Miss Another Tour!#CricketTwitter #BANvIND #RavindraJadeja #CSK #TeamIndia pic.twitter.com/gcLIvItNew
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 22, 2022
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन 7 साल 16 मैच: ऋषभ पंत 2017 डेब्यू- 64 मैच, ईशान किशन 2021 डेब्यू- 19 मैच
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा की टी20 की कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया टी20 कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि 35 साल के रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।