IND vs SA: हार्दिक पांड्या इतिहास रचने से 4 विकेट दूर, तोड़ देंगे भुवी और जसप्रीत बुमराह का महारिकॉर (Image Source: Twitter)
India vs South Africa 1st T20I: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास शुक्रवार (8 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किंग्समीड में होने वाले चार टी-20 इंटररनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 9.30 बजे से शुरू होगा।
टी-20 में 5000 रन
पांड्या अगर इस मैच में 66 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने 271 मैच की 236 पारियों में 29.36 की औशत से 4934 रन बनाए हैं। भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में अभी 16 खिलाड़ियों ने ही यह मुकाम हासिल किया।