कोलकाता में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 17 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इस सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा पॉज़ीटिव युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर रहे जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पूरी टी-20 सीरीज में उन्होंने ना सिर्फ एक फिनिशर की भूमिका निभाई बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाया। आखिरी टी-20 में तो उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से मेला ही लूट लिया। बल्ले से 19 गेंदों में 35 रन बनाने के अलावा उन्होंने गेंद से भी कीरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर के कीमती विकेट चटकाए।
रोहित शर्मा भी इस युवा खिलाड़ी की काबिलियत से काफी खुश नजर आए हैं और अब अय्यर की धमाकेदार एंट्री होने के बाद सवाल ये उठ रहा है कि हार्दिक पांड्या का क्या होगा। अगर फैंस की मानें तो अब हार्दिक पांड्या का करियर संकट में पड़ चुका है। पांड्या पिछले काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम में चुना गया था लेकिन वो इक्का-दुक्का मैचों में गेंदबाज़ी करते दिखे और उस दौरान भी उनकी फिटनेस आधी-अधूरी ही दिखी। ऐसे में अब वेंकटेश अय्यर आगामी वर्ल्ड कप में पांड्या का बेहतरीन विकल्प बनकर उभरे हैं।