IND vs AUS 1st ODI: भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 188 रन बनाए और भारत के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मैच में टीम इंडिया ने शुरुआती चार विकेट तो सिर्फ 39 रन पर ही गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और भारत के लिए जीत की नींव रखी। हालांकि, पांड्या 31 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।
इस दौरान पांड्या ने जो एकमात्र छक्का लगाया उसने फैंस को वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी। पांडया ने ये छक्का 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली लेकिन पांड्या इस गेंद पर प्रहार करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे जिसके चलते उन्होंने वीरेंद्र सहवाग स्टाइल में अपरकट शॉट लगाते हुए थर्डमैन के ऊपर से छक्का मार दिया।
!
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
A ferocious Upper Cut and @hardikpandya7 dispatches the ball into the stands.
Live - https://t.co/izlvUC6Fs6 #INDvAUS #TeamIndia @mastercardindia pic.twitter.com/M4i3fCyWLf