मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अभी आईपीएल में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। उनकी टीम 7वें स्थान पर है और वो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है। रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव तक कोई भी बल्लेबाज सही से खेल नहीं पा रहा है। इसके अलावा टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता है उनके स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी न करना और बल्लेबाजी में भी कुछ ज्यादा कमाल न करना।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत भी आईपीएल का फाइनल खत्म होने के एक दिन बाद हो रही है। 24 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा और हार्दिक पांड्या ने इसी बीच अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद जब दीप दासगुप्ता ने पांड्या से उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो बेहद जल्द ही गेंदबाजी की कमान भी संभालेंगे और वो इसके लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।