Hardik Pandya and MS Dhoni: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मैदान पर धोनी की एंट्री हुई। धोनी बतौर फैन स्टेंड में बैठकर टीम इंडिया के मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आए थे। कैमरे से बचते-बचते धोनी ने पूरे मैच का भरपूर इन्जॉय किया लेकिन, मैच खत्म होने के बाद एक बार फिर धोनी सारी लाइमलाइट बटोर ले गए। धोनी को स्टेंड में चुपचाप कुछ साथियों के साथ मैच का मजा उठाते हुए देखा गया था।
जैसे ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया और भारतीय टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे। वैसे ही हार्दिक पांड्या ने स्टैंड में कुर्सी पर चुपचाप बैठे धोनी को पहचान लिया। हार्दिक पांड्या रुके और साथी खिलाड़ियों के साथ उंगली दिखाकर उस ओर इशारा किया जहां धोनी बैठे हुए थे।
कैमरे की नजर जब हार्दिक के इशारा कर रही जगह पर गई तो वहां धोनी बैठे हुए नजर आए। हार्दिक के ऐसा करने पर धोनी को मुस्कुराते हुए देखा गया था। बता दें कि धोनी और हार्दिक पांड्या काफी अच्छी बॉडिंग शेयर करते हैं। हार्दिक पांड्या को खुलकर अपनी कामयाबी का श्रेय धोनी को देते हुए भी सुना जा चुका है।