श्रीलंका ने भारत को दूसरे टी-20 में 16 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है और अब 7 जनवरी यानि आज इस सीरीज निर्णायक मैच खेला जाएगा। हालांकि, तीसरे टी-20 मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या काफी सुर्खियों में हैं। इस समय सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें देखा जा सकता है कि वो मैच की आखिरी बॉल से पहले ही अपने साथियों से हाथ मिला रहे हैं।
भले ही भारत वो मैच हार चुका था लेकिन आखिरी गेंद से पहले ही हार्दिक की इस हरकत ने सोशल मीडिया पर फैंस को नाराज कर दिया है। फैंस पांड्या की इस हरकत से काफी नाखुश हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने हार्दिक को ट्रोल करते हुए लिखा कि ये हार्दिक का युग है कुछ भी हो सकता है जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा, इसीलिए जीवन एजुकेशन जरूरी है।
Hardik Pandya shook hands before the match was over pic.twitter.com/6vkW8DscIE
— Navya. (@CricketGirl45) January 5, 2023
वायरल तस्वीरों में हार्दिक पांड्या को शुभमन गिल और सपोर्ट स्टाफ से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। जबकि इन वायरल तस्वीरों में आप स्कोरकार्ड देखेंगे तो पाएंगे कि 1 गेंद पर 17 रनों की दरकार थी यानि की आखिरी गेंद अभी भी डाली जानी बाकी थी। ऐसे में मैच खत्म होने से पहले ही हार्दिक पांड्या की इस हरकत ने फैंस का पारा बढ़ा दिया है।
More photos pic.twitter.com/KoLoYChSuK
— Navya (@CricketGirl45) January 5, 2023