वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर भड़के हार्दिक पांड्या, बोले- 'हमें लग्जरी चीजें नहीं चाहिए लेकिन जरूरी चीजें तो देनी चाहिए थी'
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे और सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर काफी भड़के और कहा कि उन्हें लग्जरी चीजें नहीं चाहिए लेकिन जरूरी चीजें तो दी जानी चाहिए थी।
वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 200 रनों से हराकर भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है लेकिन इस जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या एक वजह से काफी नाराज दिखे। पांड्या ने दौरे के खराब आयोजन के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर जमकर भड़ास निकाली। पांड्या की नाराजगी के चलते सोशल मीडिया पर भी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर फैंस अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
गुयाना में तीसरे वनडे में जीत के बाद भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, "हम लग्जरी की मांग नहीं करते हैं, लेकिन कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान तो रखा जाना चाहिए था। ये उन सबसे अच्छे मैदानों में से एक था जहां हमने क्रिकेट खेला है। जब हम अगली बार वेस्ट इंडीज आएंगे तो कई चीजें बेहतर हो सकती हैं। यात्रा करने से लेकर बहुत सी चीजें प्रबंधित करने तक। पिछले साल भी कुछ अड़चनें आई थीं।"
Trending
आगे बोलते हुए पांड्या ने कहा, “मुझे लगता है कि अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस पर ध्यान देने और ये सुनिश्चित करने का समय आ गया है कि जब कोई टीम यात्रा करे तो वो उन्हें लग्जरी ना सही लेकिन उनकी कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान जरूर रखें। इसके अलावा, मुझे यहां आकर और अच्छी क्रिकेट खेलने में बहुत मजा आया।''
वहीं, इस मैच में जीत के बाद हार्दिक पांड्या काफी खुश भी दिखे और कहा कि वो ऐसे मौकों का ही इंतजार करते हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'ये एक खास जीत है। ईमानदारी से कहूं तो एक कप्तान के तौर पर मैं इस तरह के मैचों का इंतजार करता हूं, जहां कुछ ना कुछ दांव पर लगा हो। ये एक अंतरराष्ट्रीय खेल से कहीं बढ़कर था। हम जानते थे कि क्या दांव पर लगा है और अगर हम हारे तो बहुत निराशा होगी। लड़कों ने शानदार चरित्र दिखाया। उन्होंने इसका आनंद भी लिया, दबाव की स्थिति में भी इसका आनंद लेना महत्वपूर्ण है।'
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और ऐसे में भारतीय टीम टी-20 सीरीज को जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।