वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 200 रनों से हराकर भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है लेकिन इस जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या एक वजह से काफी नाराज दिखे। पांड्या ने दौरे के खराब आयोजन के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर जमकर भड़ास निकाली। पांड्या की नाराजगी के चलते सोशल मीडिया पर भी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर फैंस अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
गुयाना में तीसरे वनडे में जीत के बाद भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, "हम लग्जरी की मांग नहीं करते हैं, लेकिन कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान तो रखा जाना चाहिए था। ये उन सबसे अच्छे मैदानों में से एक था जहां हमने क्रिकेट खेला है। जब हम अगली बार वेस्ट इंडीज आएंगे तो कई चीजें बेहतर हो सकती हैं। यात्रा करने से लेकर बहुत सी चीजें प्रबंधित करने तक। पिछले साल भी कुछ अड़चनें आई थीं।"
आगे बोलते हुए पांड्या ने कहा, “मुझे लगता है कि अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस पर ध्यान देने और ये सुनिश्चित करने का समय आ गया है कि जब कोई टीम यात्रा करे तो वो उन्हें लग्जरी ना सही लेकिन उनकी कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान जरूर रखें। इसके अलावा, मुझे यहां आकर और अच्छी क्रिकेट खेलने में बहुत मजा आया।''