6,6,6,4,6: Hardik Pandya ने बेरहमी से की सुल्तान की कुटाई, एक ओवर में ठोक डाले 28 रन; देखें VIDEO
Hardik Pandya In SMAT: हार्दिक पांड्या SMAT में कहर बरपा रहे हैं। उन्होंंने टूर्नामेंट में अब तक 20 छक्के ठोक दिये हैं।
Hardik Pandya Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं। वो इस टूर्नामेंट में बड़ौदा के लिए खेल रहे हैं और यहां उन्होंने हर मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी है। ऐसा ही शुक्रवार, 29 नवंबर को भी हुआ। दरअसल, टूर्नामेंट का 59वां मुकाबला त्रिपुरा और बड़ौदा के बीच खेला गया था जहां हार्दिक ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच उन्होंने त्रिपुरा के स्पिनर परवेज सुल्तान को एक ओवर में 28 रन ठोक डाले।
ये घटना बड़ौदा की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। बड़ौदा की टीम 68 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट खो चुकी थी और अब मैदान पर मितेश और हार्दिक पांड्या मौजूद थे। यहां हार्दिक ने शुरुआत में थोड़ी धीमी बैटिंग की और पहली 16 बॉल पर सिर्फ 19 रन ही बनाए। लेकिन इसके बाद जैसे ही त्रिपुरा ने स्पिनर परवेज सुल्तान को अटैक पर लगाया हार्दिक ने उन्हें टारगेट करने कर लिया।
Trending
यहां हार्दिक ने बुरी तरह सुल्तान की कुटाई की। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर के ओवर में एक के बाद एक छक्के-चौके जड़ने शुरू कर दिये। आलम ये था कि हार्दिक ने ओवर में चार छक्के और एक चौका जड़ा। इस दौरान गेंदबाज़ पूरी तरह लाचार नज़र आया और बड़ी मुश्किल से एक बॉल डॉट करने में सफल हुआ। इस तरह यहां सुल्तान को हार्दिक ने 6 बॉल पर पूरे 28 रन ठोके। गौरतलब है कि उन्होंने 3.2 ओवर बॉलिंग करके सिर्फ एक सफलता हासिल की और 53 रन लुटाए।
Hardik Pandya was on fire again
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 29, 2024
The Baroda all-rounder went berserk smashing in an over on his way to a whirlwind 47(23) against Tripura #SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard https://t.co/1WPFeVRTum pic.twitter.com/xhgWG63y9g
हार्दिक ने बड़ौदा के लिए 23 बॉल पर 3 चौके और 5 छक्के के दम पर कुल 47 रनों की पारी खेली। वो टूर्नामेंट में गजब की फॉर्म में दिखे हैं, इससे पहले उन्होंने गुजरात के खिलाफ 34 बॉल पर नाबाद 74 रन, उत्तराखंड़ के खिलाफ 21 बॉल पर नाबाद 41 रन, और तमिलनाडु के खिलाफ 30 बॉल पर 69 रन बनाए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या 4 मैचों में 115.50 की औसत और 211.92 की स्ट्राइक रेट से कुल 231 रन बना चुके हैं जो कि बड़ौदा के लिए सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। उनके अलावा टीम के किसी भी दूसरे खिलाड़ी ने सौ रन तक का आंकड़ा नहीं बनाया है। इसके अलावा हार्दिक सीजन में अब तक सबसे ज्यादा जड़ने छक्के वाले खिलाड़ी भी बने हुए हैं। वो 4 मैचों में 20 छक्के ठोक चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 15 चौके भी मारे हैं।