भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस समय श्रीलंका में हैं और घरेलू टीम के खिलाफ चल रही तीन मैचों की T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक समय-समय पर या तो अपने प्रदर्शन या मैदान पर अपनी हरकतों के लिए चर्चा में रहते हैं। पहले T20I से पहले, ये स्टार ऑलराउंडर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
हम सभी जानते हैं कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया जाता है। इसी कड़ी में भारत और श्रीलंका के बीच पहले T20I से पहले उसी अनुष्ठान का पालन किया गया और दोनों टीमों का राष्ट्रगान नियमों के अनुसार बजाया गया।
भारत के राष्ट्रगान के बाद, मेजबान श्रीलंका का राष्ट्रगान बजने लगा और इसी दौरान हार्दिक पांड्या को श्रीलंका का राष्ट्रगान गाते हुए देखा गया। उन्हें बिना हिचकिचाहट के घरेलू टीम का राष्ट्रगान गाते हुए देखना आश्चर्यजनक था और प्रशंसक हार्दिक की इस हरकत से हैरान थे। अब सोशल मीडिया पर हार्दिक का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Is it just me that saw @hardikpandya7 singing the SL national anthem, then? #SLvInd pic.twitter.com/TuALbiRFu4
— Pranith (@Pranith16) July 25, 2021