VIDEO : टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी, टी-20 सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने शुरू की गेंदबाज़ी
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का 3-1 से सफाया करने के बाद भारतीय खिलाड़ी टी-20 फॉर्मैट की तैयारी में जुटे हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है।
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का 3-1 से सफाया करने के बाद भारतीय खिलाड़ी टी-20 फॉर्मैट की तैयारी में जुटे हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय फैंस एक बार फिर से हार्दिक पांड्या को गेंदबाज़ी करते हुए देखेंगे। पांड्या को भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया जहां वो पूरी रफ्तार के साथ दौड़ते हुए नजर आए और गेंदबाज़ी के दौरान लय में भी नजर आए।
Trending
हार्दिक पांड्या ने जब से भारतीय टीम में वापसी की है वो सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए योगदान दे रहे थे लेकिन उनके गेंदबाजी करने से भारतीय टीम को और भी मज़बूती मिलने वाली है। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि पांड्या पहले टी-20 मैच में किस रफ्तार से गेंदबाज़ी करते हैं और टीम उन्हें क्या भूमिका देती है।
Preparation done
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 9, 2021
Can’t wait to get on the field on 12th pic.twitter.com/Nyr6Bys2EF
बहरहाल, आपको बता दें कि भारतीय टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें पुणे के लिए रवाना होंगी।